बादाम का शरबत रेसिपी (Badaam ka sharbat Recipe)

जानिए कैसे बनाएं बादाम का शरबत
Advertisement

बादाम का शरबत रेसिपी: अक्सर घर आए मेहमानों को खुश करने के लिए आप उनकी खूब मेहमान नवाजी करते हैं। कई तरह के डिश खाने में सर्व करते हैं लेकिन आज हम बताने जा रहे है एक ऐसा शरबत जिसे पीने के बाद मेहमानों का भी दिल खुश हो जाएगा। गर्मी के मौसम के लिए यह बहुत ही बढ़िया ड्रिंक साबित होगा।

बादाम का शरबत बनाने के लिए सामग्री: केवड़ा, बादाम और इलायची को मिलाकर इस बेहतरीन शरबत को तैयार किया जाता है। 30 मिनट में आप इस शरबत को तैयार कर सकते हैं।

  • कुल समय 30 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 20 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

बादाम का शरबत की सामग्री

  • 120 ग्राम बादाम , soaked
  • 8 (पानी में पकी हुई और कुचली हुई) छोटी इलायची
  • 1 टी स्पून बादाम अर्क
  • 3 कप चीनी
  • 2 कप पानी
  • 1 टी स्पून केवड़ा अर्क
  • 1/8 टी स्पून पोटेशियम मैटा बाय सल्फेट

बादाम का शरबत बनाने की वि​धि

1.
सबसे पहले थोड़ा सा पानी डालकर छीले हुए बादाम को पीसकर पेस्ट तैयार करें। बाद में पेस्ट को मलमल के कपड़े में छान लें और बचे हुए बादाम में और पानी मिलाकर पीसें।
2.
कढ़ीब 2 कप लिक्विड बनाने के बाद इसमें चीनी मिलाएं और हल्की आंच पर पकाएं, जब तक ये तार न छोड़ दें।
3.
सिरप बनने के बाद इसमें इलायची और केवड़े का अर्क मिलाकर ठंडा होने के लिए रख दें।
4.
इसके बाद बनाए गए लिक्विड को दोबारा मलमल के कपड़े में छान लें और धीरे-धीरे पोटेशियम मैटा बाय सल्फेट मिलाएं।
5.
आखिर में इसे डब्बे में भरकर रख दें।
Similar Recipes
Language