बेक्ड स्पिनेच एंड काॅर्न रेसिपी (Baked Spinach and Corn Recipe)

जानिए कैसे बनाएं बेक्ड स्पिनेच एंड काॅर्न
Advertisement

बेक्ड स्पिनेच एंड काॅर्न रेसिपी यह एक काॅटिनेंटल रेसिपी है, जिसमें स्पिनेच, काॅर्न और मसालों के साथ बेक किया जाता है.

  • कुल समय 55 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 45 मिनट
  • कितने लोगों के लिए4
  • आसान

बेक्ड स्पिनेच एंड काॅर्न की सामग्री

  • ओवन टेंपरेचर 160 ब्. 325
  • 1 कप कॉर्न (उबला हुआ)
  • 2 कप पालक (उबला हुआ)
  • 2 टेबल स्पून तेल
  • 1 टी स्पून जीरा
  • 1/4 कप प्याज , बारीक कटा हुआ
  • स्वादानुसार नमक
  • 1/4 टी स्पून पिसी काली मिर्च
  • 3 टेबल स्पून मैदा
  • 2 कप दूध
  • 1 कप चीज , कद्दूकस

बेक्ड स्पिनेच एंड काॅर्न बनाने की वि​धि

1.
तेल गरम करें और जीरा डालें.
2.
जब यह चटक जाए, तो प्याज डालकर तेज़ आंच पर पकाएं और इसे ढक दें.
3.
काॅर्न और पालक डालें और अच्छी तरह से मिश्रण करें और स्टर फ्राई करें.
4.
मैदा डालें, थोड़ा रंग आने तक भूनें और दूध मिलाएं, लगातार चलाते हुए अच्छी तरह से ब्लेंड होने तक मिलाएं.
5.
नमक और काली मिर्च डालकर मिलाएं और एक ओवन प्रूफ सर्विंग डिश में ट्रांसफर करें.
6.
इस पर चीज डालें और आधे घंटे के लिए पहले से गरम ओवन में बेक करें और गर्म परोसें.
Similar Recipes