Story ProgressBack to home
भांग की चटनी रेसिपी (Bhaang ki chutney Recipe)
- Chef Adhikari, Manu Maharani Hotel, Uttaranchal
- Recipe in English
- Review
जानिए कैसे बनाएं भांग की चटनी
भांग की चटनी रेसिपी: होली के मौके पर भांग हर बार बनाई जाती है लेकिन क्यों न इस बार भांग की चटनी की बनाई जाएं। भांग की चटनी उत्तराखंड में बहुत लोकप्रिय है। झटपट तैयार होने वाली इस चटनी को बनाने में आपको मात्र सिर्फ 10 मिनट का समय लगेगा।
भांग की चटनी बनाने के लिए सामग्री: यह चटनी भांग के बीज से तैयार की जाती है जिसमें पुदीने के पत्ते डाले जाते है। चटनी बनाने के लिए भांग के बीजों को भुना जाता है। इसके साथ ही चटनी में खटास के लिए नींबू का रस डाला जाता है।
भांग की चटनी को कैसे सर्व करें: इसे आप भांग के पकौड़ों के साथ भी खा सकते हैं। जिन्हें बनाना भी काफी आसान है।
- कुल समय 15 मिनट
- तैयारी का समय 05 मिनट
- पकने का समय 10 मिनट
- कितने लोगों के लिए4
- आसान
भांग की चटनी की सामग्री
- 50 ग्राम भांग के दाने
- 2 हरी मिर्च
- 3 टेबल स्पून नींबू का रस
- 2 टेबल स्पून पुदीना के पत्ते, टुकड़ों में कटा हुआ
- 3 टेबल स्पून पानी
- 1/2 टी स्पून नमक
भांग की चटनी बनाने की विधि
HideShow Media1.
सबसे पहले भांग के बीज को हल्का भूनकर अच्छे से पीस लें।
2.
इसके बाद उसमें हरी मिर्च, पुदीना के पत्ते, नींबू का रस, पानी और नमक मिलाकर दोबारा पीसें।
3.
आपकी चटनी तैयार है।
रेसिपी नोट
इसके अलावा आप चाहे तो होली के मौके पर भांग की पकौड़ी भी बना सकते हैं।