बोनलेस चिली चिकन रेसिपी (Boneless chilli chicken Recipe)
बोनलेस चिली चिकन रेसिपी/ चिली चिकन रेसिपी : चिली चिकन इंडो चाइनीज़ स्टाइल में बनी में चिकन की एक लोकप्रिय एपेटाइज़र और स्टार्टर डिश है। इस रेसिपी में बोनलेस चिकन के टुकड़ों को सोया सॉस, चिली सॉस, कालीमिर्च आदि डालकर मैरीनेट किया जाता है, इसके बाद इन्हें डीप फ्राई करके दोबारा सॉस में पकाया जाता है। यह रेसिपी चाइनीज़ रेस्टोरेंट्स में काफी लोकप्रिय है लेकिन इसे अब आप आसानी से अपने स्वादानुसार घर पर भी बना सकते हैं।
बोनलेस चिली चिकन बनाने के लिए सामग्री : इसे बनाने के लिए अंडे, कॉर्न फ्लार, अदरक-लहसुन का पेस्ट, सोया सॉस जैसी चीजों की जरूरत होती है। इसे ड्राई या ग्रेवी जैसा आप चाहे वैसा बना सकते हैं, मगर इसकी ग्रेवी थोड़ी गाढ़ी होती है।
बोनलेस चिली चिकन को कैसे सर्व करें: डिनर पार्टी के लिए यह अच्छा आॅप्शन है, इसमें आप चाहे तो तीनों तरह की शिमला मिर्च और हरे प्याज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- कुल समय 55 मिनट
- तैयारी का समय 10 मिनट
- पकने का समय 45 मिनट
- कितने लोगों के लिए6
- आसान
बोनलेस चिली चिकन की सामग्री
- 350 ग्राम (टुकड़ों मे कटा हुआ) बोनलेस चिकन
- 1 अंडा
- 1/2 कप कॉर्न फ्लार
- 1/2 टी स्पून लहसुन का पेस्ट
- 1/2 टी स्पून अदरक का पेस्ट
- 1 टेबल स्पून नमक
- डीप फ्राई करने के लिए तेल
- 2 कप प्याज, कटा हुआ
- 2 टी स्पून हरी मिर्च, कटा हुआ
- 1 टेबल स्पून सोया सॉस
- 2 टेबल स्पून सिरका
- गार्निशिंग के लिए हरी मिर्च
बोनलेस चिली चिकन बनाने की विधि
HideShow Mediaरेसिपी नोट
इसे आप नूडल्स या फिर फ्राइड राइस के साथ सर्व कर सकते हैं।
बेस्ट चाइनीज़ चिकन रेसिपीज़ देखने के लिए आप इस क्लिक करें।