Story ProgressBack to home
एग बिरयानी रेसिपी (Egg biryani Recipe)
- Asha Ramalingaiah
- Recipe in English
- Review
जानिए कैसे बनाएं एग बिरयानी
एग बिरयानी रेसिपी/ अंडा बिरयानी :एग बिरयानी आसान और लज़ीज़ डिश है जो फटाफट तैयार की जा सकती है। नॉनवेज खाने वाले एग बिरयानी को बहुत शौक से खाते हैं। अगली बार जब भी आपका कुछ अलग खाने का मन कर तो इस रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं।
एग बिरयानी को बनाने के लिए सामग्री : इस डिश में आप सख्त उबले हुए अंडे के साथ टूटे हुए अंडों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अंडे की भुर्जी को फ्राई करें और इसमें चावल डाले जाते हैं। इसके अलावा इसमें कुछ साबुत मसालों का भी इस्तेमाल किया जाता है।
एग बिरयानी को कैसे सर्व करें : एग बिरयानी को ऊपर हरा धनिया डालकर गार्निश करें और गर्मागर्म सर्व करें।
- कुल समय 50 मिनट
- तैयारी का समय 10 मिनट
- पकने का समय 40 मिनट
- कितने लोगों के लिए4
- आसान
एग बिरयानी की सामग्री
- 2 कप (10 मिनट के लिए पानी में भीगे हुए) बासमती चावल
- 6 अंडे
- 1 प्याज़, बारीक कटा हुआ
- 10 (लंबाई में कटी हउई) हरी मिर्च
- 1 तेजपत्ता
- 4 लौंग
- 1/2 टी स्पून काली मिर्च
- एक इंच का एक टुकड़ा दालचीनी
- (अलग-अलग) 1 टी स्पून अदरक और लहसुन का पेस्ट
- 1 टी स्पून पुलाव मसाला
- 2 टेबल स्पून तेल
- स्वादानुसार नमक
एग बिरयानी बनाने की विधि
HideShow Media1.
चार अंडों को उबाल लें।
2.
एक बड़ी पैन में तेल डालकर गर्म करें। उसमें साबुत मसालों का तड़का लगाएं।
3.
कुछ सेकेंड के बाद इसमें प्याज़ और हरी मिर्च के साथ अदरक-लहसुन का पेस्ट डालें।
4.
इन्हें, इनके भूरे रंग के होने तक फ्राई करें। अब पैन में दो अंडे तोड़कर डालें।
5.
इन्हें भूर्जी के रूप में तैयार कर लें। फिर इसमें पानी में भीगे चावल डालें।
6.
एक मिनट के लिए फ्राई करें। ऊपर से नमक डालें।
7.
इसके बाद इस पर उबले हुए अंडें डालकर चार कप पानी डालें।
8.
चावल के आधा पकने तक पकाएं। इसके बाद इसमें पुलाव मसाला और थोड़ा-सा नींबू का रस मिलाएं।
9.
अच्छी तरह मिक्स करके पैन को ढक दें और पकाएं।
10.
जब पानी पूरी तरह सूख जाए और चावल पूरी तरह पक जाए, तो ऊपर से हरा धनिया डालकर सर्व करें।
रेसिपी नोट
एग बिरयानी को आप प्लेन दही या रायते के साथ भी सर्व कर सकते हैं।
अगर आप अंडा खाने के शौकीन हैं तो आप हमारी अन्य बेहतरीन रेसिपीज़ देख सकते हैं।