एगलेस वनीला केक इन प्रेशर कुकर रेसिपी (Eggless vanilla cake in a pressure cooker Recipe)
- Priyanka Gupta
- Recipe in English
- Review
एगलेस वनीला केक इन प्रेशर कुकर रेसिपी/ वनीला केक रेसिपी : वनीला केक का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है तो क्यों न इस बार यह स्वादिष्ट केक घर पर ही बनाया जाए। इस इज़ी रेसिपी के जरिए आप बेहद ही आसानी से प्रेशर कुकर में वनीला केक को तैयार कर सकते हैं। अगर आपके घर में बच्चे हैं तो उन्हें भी ये केक खूब पसंद आएगा।
एगलेस वनीला केक बनाने के लिए सामग्री : एगलेस केक बनाने के लिए वनीला एसेंस, बेकिंग पाउडर, मक्खन, कैस्टर शुगर और मैदा चाहिए होता है।
एगलेस वनीला केक इन प्रेशर कुकर कैसे करें सर्व : इस लाजवाब केक को आप क्रिस्मस या भी किसी अन्य खास मौके पर भी बना सकते हैं। आप चाहे तो इसे आइसक्रीम के साथ सर्व कर सकते हैं।
- कुल समय1 घंटा 10 मिनट
- तैयारी का समय 10 मिनट
- पकने का समय1 घंटा
- कितने लोगों के लिए4
- मीडियम
एगलेस वनीला केक इन प्रेशर कुकर की सामग्री
- 2 कप मैदा
- 2 1/2 टी स्पून बेकिंग पाउडर
- 1/2 कप मक्खन
- 1 ½ कप कैस्टर शुगर
- 1/2 कप पानी
- 1 टी स्पून वनीला एसेंस
- 1/4 टी स्पून नमक
- 2x6 इंच गोल या चकोर केक टिन
एगलेस वनीला केक इन प्रेशर कुकर बनाने की विधि
HideShow Mediaएगलेस वनीला केक बनाने के लिए वीडियो देखे:
Nutritional Value
- 632.5Calories
- 91.6gCarbs
- 26.6gFats
- 8.0gProtien
- 114.4MgPhosphorous
- 136.5MgPotassium
रेसिपी नोट
अगर आप केक की आइसिंग करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं।
आप चाहे तो केक पर फ्रॉस्टिंग भी कर सकते हैं। ध्यान रहे जब तक केक पूरी तरह से ठंडा न हो जाएं, उसे फ्रॉस्ट न करें इससे फ्रॉस्टिंग पिघलने लगेगी।
आप चाहे तो एगलेस वनीला केक को माइक्रवेव में भी बना सकते हैं।
इसके अलावा आप चाहे तो बच्चों के लिए एगलेस कपकेक भी बना सकते हैं।