Story ProgressBack to home

सुनहरी स्टाइल गाजर का हलवा रेसिपी (Gajar halwa sunehri style Recipe)

सुनहरी स्टाइल गाजर का हलवा
जानिए कैसे बनाएं सुनहरी स्टाइल गाजर का हलवा

सुनहरी स्टाइल गाजर का हलवा रेसिपी/ गाजर का हलवा रेसिपी : ठंड के मौसम में गाजर का हलवा खूब चाव से खाया जाता है। गाजर का हलवा एक लोकप्रिय भारतीय डिज़र्ट है जो त्योहारों के मौके पर बनाया जाता है। लेकिन अगर इस बार किसी खास मौके पर आप पाकिस्तानी गाजर का हलवा ट्राई करें।

सुनहरी स्टाइल गाजर का हलवा बनाने के लिए सामग्री : सुनहरी स्टाइल गाजर का हलवा बनाने के लिए देसी घी, चीनी, दालचीनी स्टिक, इलाइची की जरूरत होती है। गाढ़ा दूध, मावा, बादाम और पिस्ते इसे हलवे का स्वाद और भी बढ़ा देते हैं।

सुनहरी स्टाइल गाजर का हलवा : सुनहरी स्टाइल गाजर का हलवा आप खाने के बाद डिज़र्ट के रूप में सर्व कर सकते हैं।

  • कुल समय 40 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 30 मिनट
  • कितने लोगों के लिए6
  • मीडियम

सुनहरी स्टाइल गाजर का हलवा की सामग्री

  • 1 ½ kg गाजर
  • 10 हरी इलायची
  • 2 दालचीनी स्टिक
  • 500 ग्राम चीनी
  • 250 ग्राम देसी घी
  • 400 ग्राम गाड़ा दूध (मावा या खोए)
  • 4 पीस सोने का वर्क
  • 50 ग्राम बादाम
  • 50 ग्राम पिस्ता

सुनहरी स्टाइल गाजर का हलवा बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
कद्दूकस हुई गाजर को 1 कढ़ाही में डालकर भूनें, जब तक इसका पानी न सूख जाए।
2.
इसके बाद इसमें हरी इलायची, चीनी और दालचीनी मिलाकर थोड़ी देर पकाएं।
3.
फिर घी डालकर कढ़ीब 5-6 मिनट के लिए हल्की आंच पर रखकर छोड़ दें।
4.
आखिर में इसमें गाड़ा दूध मिलाएं और ऊपर से सोने का वर्क लगाएं।
5.
प्लेट में रखकर गार्निशिंग के लिए पिस्ता और बादाम का इस्तेमाल करें।

रेसिपी नोट

हलवे को गार्निश करने के लिए आप बादाम और किशमिश के अलावा अपनी पसंद के नट्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertisement
Language
Dark / Light mode