लेमन चिकन-रॉकेट पास्ता रेसिपी (Lemon chicken and rocket pasta Recipe)

जानिए कैसे बनाएं लेमन चिकन-रॉकेट पास्ता
Advertisement

लेमन चिकन-रॉकेट पास्ता रेसिपी: पास्ता में चिकन चंक्स, नट्स और लहसुन डालकर तैयार किया गया यह लेमन पास्ता आपको बहुत पसंद आएगा। अगर आप डिनर में कुछ अलग और हेल्दी खाना चाहते हैं तो यह पास्ता उसके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। यह बनाने में भी बहुत ही आसान है तो चलिए ट्राई कीजिए लेमन चिकन रॉकेट पास्ता। चिकन रॉकेट पास्ता को आप सिर्फ 30 मिनट में बना सकते हैं।

  • कुल समय 30 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 20 मिनट
  • कितने लोगों के लिए5
  • आसान

लेमन चिकन-रॉकेट पास्ता की सामग्री

  • 150 ग्राम पास्ता
  • 200 ग्राम चिकन ब्रेस्ट पीस, गुच्छा
  • 1 बंच रॉकेट , गुच्छा
  • 1 टी स्पून नींबू का रस
  • 2 टेबल स्पून कनोला आॅयल
  • 1 (क्रशड) लहसुन की कली
  • स्वादानुसार नमक
  • काली मिर्च
  • पार्मेजन चीज़, कद्दूकस

लेमन चिकन-रॉकेट पास्ता बनाने की वि​धि

1.
एक पैन लें उसमें पानी में नमक डालकर उबालें, इसमें पास्ता डालें और 10-12 मिनट पकाएं। पास्ता को छालकर पानी निकाल लें।
2.
एक मीडियम बाउल में सभी सामग्री लें साथ ही इसमें पार्मेजन चीज़ भी डालें। अब इसमें पास्ता डालें और अच्छे से मिलाएं।
3.
पास्ता के ऊपर चीज़ डालकर सर्व करें।

रेसिपी नोट

हमारी अन्य पास्ता रेसिपीज़ के लिए इस पर क्लिक करें।

Similar Recipes
Language