लो फैट मखाना खीर रेसिपी (Low fat makhana kheer Recipe)
- Gunjan Goela
लो फैट मखाना खीर रेसिपी/ मखाना खीर रेसिपी : खीर को देश के हर हिस्से में खूब पसंद किया जाता है। त्योहार, पूजा या किसी खास मौके पर सबसे पहले खीर ही बनाई जाती है। लेकिन यह खीर थोड़ी स्पेशल है, मखाना खीर को खासतौर पर नवरात्रि के व्रत के दौरान बनाया जाता है। इसकी सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह लो फैट है। तो इस बार नवरात्रि में आप भी इस मखाना खीर को डिज़र्ट के रूप में बनाकर सर्व कर सकते हैं। इस खीर को आप मेहमानों को डिनर के बाद सर्व कर सकते है या फिर पूजा में प्रसाद के तौर पर भी बना सकते हैं।
मखाना खीर बनाने के लिए सामग्री: एक यह स्वादिष्ट इंडियन डिजर्ट है जिसे दूध, मखाने, इलाइची और ड्राई फ्रूट्स से तैयार किया जाता है। तो इस बार अगर नवरात्रि में आपका मीठा खाने का मन करें तो इस खीर को ट्राई कर सकते हैं।
- कुल समय2 घंटे 15 मिनट
- तैयारी का समय 15 मिनट
- पकने का समय2 घंटे
- कितने लोगों के लिए4
- मीडियम
लो फैट मखाना खीर की सामग्री
- 1 लीटर दूध
- ¼ कप मखाना
- 2 टेबल स्पून चीनी
- 2 टी स्पून पिस्ता , टुकड़ों में कटा हुआ
- 2 टी स्पून बादाम
- 1 टी स्पून हरी इलायची पाउडर
लो फैट मखाना खीर बनाने की विधि
HideShow Mediaरेसिपी नोट
खीर पयास्सम का नॉर्थ इंडियन वर्जन है। पयास्सम की रेसिपी जानने के लिए इस पर क्लिक करें।