मशरूम फ्राइड राइस रेसिपी
: जो लोग सब्जियां खाने के शौकीन हैं उन्हे पुलाव और फ्राइड राइस काफी पसंद आते हैं। फ्राइड राइस आप अपनी पसंद की सब्जियां डालकर बना सकते हैं। वहीं हम आपको मशरूम फ्राइड राइस की बेहतरीन रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे आप मात्र 40 मिनट में बना सकते हैं। इन्हे आप लंच या डिनर कभी भी खा सकते हैं। इतना ही नहीं आप इन्हे बनाकर अपने आॅफिस भी ले जा सकते हैं।
मशरूम फ्राइड राइस बनाने के लिए सामग्री: मशरूम फ्राइड राइस एक पूरा मील है जिसे चावल में मशरूम, सेलेरी, सोया सॉस, सिरका अादि डालकर बनाया जाता है।
मशरूम फ्राइड राइस को कैसे सर्व करें: इन्हें आप चाहे तो वेज मंचूरियन के साथ खा सकते हैं।
इसके अलावा आप हमारी अन्य चाइनीज़ रेसिपीज़ देख सकते हैं।
Amazon Great Republic Day Sale: Get Whopping Deals On Pots, Pans And Other Kitchen Essentials