Advertisement
Story ProgressBack to home

पखाला भात रेसिपी (Pakhala Bhata Recipe)

पखाला भात
जानिए कैसे बनाएं पखाला भात

पखाला भात रेसिपी: यह एक बहुत ही कम्फर्टिंग मील है, चावल और दही मसालों के मिश्रण से बनने वाली इस ओडिशा की डिश को एक बार जरूर ट्राई करें.

  • कुल समय8 घंटे 10 मिनट
  • तैयारी का समय8 घंटे 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

पखाला भात की सामग्री

  • 2 कप पके हुए चावल
  • 1 कप ठंडा पानी
  • 1 कप दही
  • स्वादानुसार नमक
  • 1/2 टी स्पून अदरक
  • नींबू के रस की कुछ बूंदें
  • 4-5 कढ़ी पत्ता
  • भुना जीरा पाउडर का एक पानी का छींटा

पखाला भात बनाने की वि​धि

HideShow Media
1.
एक बाउल में सब कुछ एक साथ मिलाएं. चावल को पूरी तरह से दही-पानी के मिश्रण में डुबो दें. इसे रात भर छोड़ दें.
2.
अगले दिन, हरा धनिया, सरसों के बीज के साथ गार्निश करके सर्व करें.
Advertisement
Language
Dark / Light mode