पीना कोलाडा प्रॉन रेसिपी (Pina colada prawns Recipe)
जानिए कैसे बनाएं पीना कोलाडा प्रॉन
Advertisement
पीना कोलाडा प्रॉन रेसिपी: अगर आप भी सी फूड खाने के शौकीन है तो पीना कोलाडा प्रॉन की डिश काफी पसंद आएगी। इसे बनाना काफी आसान है। इसे डिनर पार्टी में भी बनाया जा सकता है और जो लोग प्रॉन खाते हैं, यकीन मानिए उन्हें ये बहुत ही पसंद आएगा।
पीना कोलाडा प्रॉन बनाने के लिए सामग्री: मिर्च वाले पीना कोलाडा प्रॉन आपकी पार्टी को शुरू करने के लिए बेस्ट आॅप्शन है। प्रॉन को अनानास रस, नींबू और हल्के मसालों के साथ क्रीमी नारियल सॉस में मैरीनेट किया जाता है। तो अगली पार्टी के मेन्यू में इसे शामिल करें।
- कुल समय 45 मिनट
- तैयारी का समय 10 मिनट
- पकने का समय 35 मिनट
- कितने लोगों के लिए4
- मीडियम
पीना कोलाडा प्रॉन की सामग्री
- 6-7 प्रॉन
- 1 टी स्पून अदरक
- 2 टी स्पून लहसुन
- स्वादानुसार नमक और काली मिर्च
- धनिया
- 1/2 कप अनानास का रस
- नींबू का रस
- चिली ऑयल
- 1 कप प्याज़ , टुकड़ों में कटा हुआ
- 3 टेबल स्पून नारियल दूध
- 1/2 कप क्रीम
- बैज़ल पत्तियां
पीना कोलाडा प्रॉन बनाने की विधि
1.
एक कटोरे में प्रॉन्स डालें। ऊपर से अदरक और लहसुन का पेस्ट डालकर मिक्स करें।
2.
फिर इसमें नमक, काली मिर्च, धनिया, अनानास का रस और नींबू का रस डालें।
3.
अच्छी तरह मिक्स करें। एक पैन में चिली ऑयल डालकर गर्म करें। उसमें प्याज़ डालकर फ्राई करें। फिर मैरीनेट किए प्रॉन को डालें।
4.
ऊपर से नारियल दूध, क्रीम और अनानास का रस डालें। थोड़ी देर पकाएं।
5.
बैज़ल पत्तियां, हरा धनिया और थोड़ी-सी पार्स्ली डालें। थोड़ी और देर के लिए पकाएं। गर्मा-गर्म सर्व करें।
रेसिपी नोट
प्रॉन से बनी अन्य बेहतरीन रेसिपीज के लिए इस पर क्लिक करें।