Advertisement

पॉपकॉर्न क्रस्टिड फिश फिंगर्स रेसिपी (Popcorn crusted fish fingers Recipe)

जानिए कैसे बनाएं पॉपकॉर्न क्रस्टिड फिश फिंगर्स
Advertisement

फिश फिंगर्स रेसिपी: ​मछली से कई तरह के स्नैक्स तैयार किए जाते हैं और इस बार हम आपको मछली से तैयार होने वाले फिश फिंगर्स की रेसिपी बताने जा रहे हैं। फिश फिंगर्स को बनाना बेहद ही आसान है, इन्हें बनाने में मात्र 30 मिनट का समय ही लगेगा। आपको बता दें कि फिश प्रोटीन का अच्छो स्रोत है।

फिश फिंगर्स बनाने के लिए सामग्री: मुलायम फिश फिंगर्स, जिसे पॉपकॉर्न और ब्रेड का चूरा मिलाकर फ्राई किया जाता है। पार्टियों में सर्व करने के लिए यह एक बेहतरीन स्नैक्स है जिसे कैचअप या पुदीने की चटनी के साथ सर्व किया जा सकता है। आप चाहे तो इस आसान सी रेसिपी को फोलो करके इसे घर पर भी बना सकते हैं।

  • कुल समय 30 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 20 मिनट
  • कितने लोगों के लिए4
  • आसान

पॉपकॉर्न क्रस्टिड फिश फिंगर्स की सामग्री

  • 250 ग्राम (उंगली के आकार में कटी हुई) फिश
  • 1 नींबू का रस
  • 1 टी स्पून वूस्टरशर सॉस
  • स्वादानुसार नमक
  • स्वादानुसार काली मिर्च
  • 1 कप आटा
  • दो (केवल सफेद भाग) अंडे
  • 1/2 कप ब्रेड का चूरा
  • 1/2 कप पॉपकॉर्न

पॉपकॉर्न क्रस्टिड फिश फिंगर्स बनाने की वि​धि

1.
फिश को नींबू के रस, वूस्टरशर, नमक और काली मिर्च में 15 मिनट के लिए मैरीनेट करके रख दें।
2.
फिर इन्हें आटे में रोल करें। इसके बाद अंडे के सफेद भाग में और आखिर में पॉपकॉर्न और ब्रेड के चूरे के मिक्सचर में।
3.
इन्हें बेक या डीप फ्राई कर लें।
4.
सर्व करें।

रेसिपी नोट

अगर आप मछली खाने के शौकीन हैं तो आपको बंगाली स्टाइल में बनी ये फिश रेसिपीज़ जरूर पसंद आएंगी।

Similar Recipes
Language