Advertisement
Story ProgressBack to home

रामदाना लड्डू और हाजी अली सीताफल क्रीम रेसिपी (Ramdana Ladoo (Laddu) And Haji Ali Sitaphal Cream Recipe)

रामदाना लड्डू और हाजी अली सीताफल क्रीम
जानिए कैसे बनाएं रामदाना लड्डू और हाजी अली सीताफल क्रीम

मुंबई के हाजी अली एरिया के फेमस रामदाना लड्डू को सर्व करें कस्टर्ड एप्पल क्रीम के साथ।

  • कुल समय 10 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2

रामदाना लड्डू और हाजी अली सीताफल क्रीम की सामग्री

  • 4 टी स्पून चीनी
  • 3 टी स्पून क्रीम
  • 1 टी स्पून सफेद मक्खन
  • 4 टी स्पून रामदाना
  • 1 ½ kg शरीफा या सिताफल

रामदाना लड्डू और हाजी अली सीताफल क्रीम बनाने की वि​धि

HideShow Media

रामदाना लड्डू बनाने के लिए

1.
1 पैन में चीनी और पानी मिलाकर चाश्नी तैयार करें। इसके बाद इसमें सफेद मक्खन और क्रीम मिलाएं।
2.
1 कढ़ाही में रामदाना को भून लें।
3.
फिर उसमें बनाए गए मिक्सचर को मिक्स कर लड्डू बना लें।

सीताफल क्रीम को बनाने के लिए

1.
सबसे पहले सीताफल के बीज निकालकर गूदा निकाल लें।
2.
इसके बाद इसमें क्रीम डालकर थोड़ी चीनी मिलाएं।
3.
1 बाउल में सीताफल क्रीम डालकर ऊपर से रामदाना लड्डू रखें और सर्व करें।
Advertisement
Language
Dark / Light mode