चावल के पापड़ बनाने की विधि
1.कढ़ीब 1 लीटर पानी को पहले उबाल लें। इसके बाद इसमें चावल डालकर इसे 5 मिनट के लिए पकाएं।
2.जब चावल पक जाएं तो 1 पतीले में इनका पानी निकाल दें और ठंडा होने के लिए रख दें।
3.फिर 1 तौलिए पर इन चावलों को फैलाकर रख दें, जिससे ये चावल थोड़े सूख जाएं।
4.पतीले में 1 चम्मच तेल डालकर गर्म करें और धीरे-धीरे चावलों को भूनें।
5.भुन जाने के बाद इन्हें डेगची से निकालकर 1 ट्रे में ठंडे होने के लिए रख दें।
6.थोड़ी देर बाद इनको मिक्सी में पीस कर पाउडर तैयार करें।
7.इसके बाद इसमें हींग, नमक, नींबू का रस और ¼ कप पानी डालकर मिला लें और छान लें।
8.बचे हुए लिक्विड को चावल के आटे में मिलाकर अच्छे से गूंथ लें।
9.इसके बाद अपनी हथेली पर थोड़ा तेल लगाएं और आटे को कढ़ीब आधे घंटे के लिए और गूंथे।
10.आखिर में छोटी-छोटी लोई बनाकर पापड़ बनाएं और धूप में सूखा लेने के बाद मेहमानों को गर्मा-गर्म पापड़ तल कर सर्व करें।