Advertisement

सीताफल बासुंदी रेसिपी (Sitafal Basundi Recipe)

कैसे बनाएं सीताफल बासुंदी
Advertisement

सीताफल बासुंदी रेसिपी: सीताफल के अनोखे स्वाद के साथ अपनी होली की पार्टी को मजेदार बनाएं. इसे सर्व करके अपने गेट्स को सरप्राइज दें.

  • कुल समय 30 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 20 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

सीताफल बासुंदी की सामग्री

  • 1 लीटर दूध
  • सीताफल का गूदा
  • सूखे मेवे सजाने के लिये

सीताफल बासुंदी बनाने की वि​धि

1.
एक पैन में 1 लीटर दूध लें. इसे धीमी आंच पर उबालें और धीमी आंच पर पकाएं ताकि यह गाढ़ा हो जाए.
2.
फिर इसे कुछ देर के लिए ठंडा होने दें.
3.
सीताफल या कस्टर्ड सेब के बीज का इस्तेमाल करें. ताजा सीताफल का गूदा निकाल लें और गूदे को ठंडे दूध में डालकर अच्छी तरह मिला लें.
4.
इसे गिलास में डालकर ड्राई फ्रूट्स से सजाएं और आपकी सीताफल बासुंदी परोसने के लिए तैयार है.
Similar Recipes
Language