Advertisement

स्पाइसी ग्रीन पी-ऑलिव हुम्मुस रेसिपी (Spicy green pea & olive hummus Recipe)

जानिए कैसे बनाएं स्पाइसी ग्रीन पी-ऑलिव हुम्मुस
Advertisement

ग्रीन पी-ऑलिव हुम्मुस हरी मटर, तहीनी पेस्ट, ऑलिव, सरसों और नींबू के रस से बनाई गई यह हम्मस मिडिल ईस्ट में काफी लोकप्रिय है।

  • कुल समय 20 मिनट
  • तैयारी का समय 10 मिनट
  • पकने का समय 10 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

स्पाइसी ग्रीन पी-ऑलिव हुम्मुस की सामग्री

  • 1 कप हरी मटर
  • 1/2 कप हरी ऑलिव
  • 1 ½ टी स्पून पिस्ता
  • 1 टी स्पून लहसुन
  • 1 हरी मिर्च
  • 2 टेबल स्पून ता​हिनी पेस्ट
  • 1/2 कप जैतून का तेल
  • 1 टेबल स्पून नींबू का रस
  • 1 टेबल स्पून सरसो
  • स्वादानुसार नमक और काली मिर्च

स्पाइसी ग्रीन पी-ऑलिव हुम्मुस बनाने की वि​धि

1.
सबसे पहले हरी मटर, हरी मिर्च, हरी ऑलिव, लहसुन, पिस्ता, नमक, काली मिर्च, तहीनी पेस्ट, नींबू का रस, सरसों और जैतून के तेल को एक साथ मिला लें।
2.
ब्लेंडर में पीस लें। ब्रेड, कच्ची सब्जी जैसी गाजर या मूली के साथ सर्व करें।

रेसिपी नोट

इसे थोड़ा सा अलग फ्लेवर देने के लिए आप इसमें पुदीना भी डाल सकते हैं।

Similar Recipes
Language