कॉफी मैरीनेटिड मटन चॉप्स रेसिपी (Coffee marinated mutton chops with balsamic reduction Recipe)

जानिए कैसे बनाएं कॉफी मैरीनेटिड मटन चॉप्स
Advertisement

कॉफी मैरीनेटिड मटन चॉप्स रेसिपी: मटन चॉप्स की यह एक बेहतरीन रेसिपी है जो नॉनवेज खाने वाले लोगों को काफी पसंद आएगी। इस डिश में रसेदार मटन चॉप्स को एक नया ट्विस्ट देने की कोशिश की गई है। मीट को कॉफी, शहद और बालसमिक रिडक्शन में मैरीनेट किया गया है। इस डिश को आप अपने डिनर पार्टी के मेन्यू में भी शामिल कर सकते हैं।

  • कुल समय1 घंटा 15 मिनट
  • तैयारी का समय 15 मिनट
  • पकने का समय1 घंटा
  • कितने लोगों के लिए2
  • मीडियम

कॉफी मैरीनेटिड मटन चॉप्स की सामग्री

  • 200 ग्राम मटन चॉप्स
  • मैरीनेट तैयार करने के लिएः
  • एक शॉट एस्प्रेसो
  • 10 ml (मिली.) शहद
  • 10 ml (मिली.) बालसमिक सिरका
  • 5 ग्राम रोज़मेरी
  • 10 ग्राम (क्रश की हुई) पिंक पैपरकॉर्न
  • जैतून का तेल
  • स्वादानुसार नमक

कॉफी मैरीनेटिड मटन चॉप्स बनाने की वि​धि

1.
लैंब को मैरीनेड करके करीब चार से छह घंटे के लिए फ्रिज में रखें।
2.
मीडियम आंच पर एक नॉन-स्टिक पैन में जैतून का तेल डालकर गर्म करें।
3.
लैंब चॉप्स पर हल्का मैदा लगाएं।
4.
इन्हें पैन में डालकर पका लें।
5.
फिर इन्हें प्रीहीट किए ओवन में 180 डिग्री पर पांच मिनट के लिए बेक करें।
6.
जब लैंब चॉप्स पक जाएं, तो इन्हें दोबारा उसी पैन में डालें। करीब 100 मि. ली. लैंब स्टॉक डालें।
7.
इसे सॉस जितना गाढ़ा होने तक पकाएं।
8.
ऊपर से सिज़निंग करें। सर्व करें।
9.
आप लैंब के ऊपर थोड़ी पार्स्ली से गार्निश कर भुने पालक और मीठे मैश किए आलू के साथ सर्व कर सकते हैं।
Similar Recipes
Language