Advertisement

इज़ी दही भल्ला रेसिपी (Easy dahi bhalla Recipe)

जानिए कैसे बनाएं दही भल्लाNDTV Food
Advertisement

इज़ी दही भल्ला रेसिपी: भारत में लोग स्ट्रीट फूड खाने के शौकीन होते है, खासतौर पर उत्तर भारत में दही भल्ला पसंद किया जाता है जिसे दिवाली और होली के मौके पर बनाया जाता है। इसे उड़द दाल से तैयार किया जाता है, दही और खट्टी-मिट्ठी चटनी के इसके स्वाद को और भी बढ़ा देते हैं। इस पर चाट मसाला और जीरा पाउडर डालकर सर्व किया जाता है।

इज़ी दही भल्ला को बनाने के लिए सामग्री: दही भल्ले को 40 मिनट में तैयार किया जाता है, उड़द दाल को भिगोकर इसे पीसा जाता है। इसके बाद अपने स्वादानुसार मसाले डालकर भल्ले बनाए जाते हैं।

  • कुल समय 40 मिनट
  • तैयारी का समय 20 मिनट
  • पकने का समय 20 मिनट
  • कितने लोगों के लिए2
  • आसान

इज़ी दही भल्ला की सामग्री

  • 4 कप उड़द दाल
  • 2 1/2 टी स्पून नमक
  • 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 2 टी स्पून चिरौंजी
  • 1 टी स्पून किशमिश
  • 1/2 टी स्पून हींग
  • 1 टी स्पून पानी
  • 1 कप दही
  • 1 टी स्पून नमक
  • जीरा पाउडर
  • 6 टी स्पून इमली की चटनी
  • 6 टी स्पून पुदीने की चटनी
  • बूंदी
  • अनार

इज़ी दही भल्ला बनाने की वि​धि

1.
धुली उड़द दाल को 7-8 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें।
2.
दाल का पानी निकाल लें और इसे पीस लें।
3.
इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर, चिरौंजी, किशमिश और हींग डालें।
4.
उसे अपने हाथ से फेंटे।
5.
अब अपने हाथ से छोटी-छोटी बॉल्स बनाएं।
6.
गोल्डन ब्राउन होने तक इन्हें फ्राई करें।
7.
एक बाउल में दही लें और उसे अच्छे से फेंट लें, इसके बाद इसमें नमक और काला नमक मिलाएं।
8.
पूरी सामग्री को अच्छे से मिलाएं।
9.
तैयार किए गए भल्लों को पानी में भिगोकर रखें, अब इन्हें पानी में से निचोड़कर एक प्लेट में निकाल लें।
10.
इन पर दही डालें। काला नमक, जीरा पाउडर और लाल मिर्च छिड़के।
11.
इसके बाद इमली और पुदीने की चटनी डालें।
12.
बूंदी और अनार डालकर गार्निश करें।

दही भल्ला बनाने के लिए वीडियो देखें:

रेसिपी नोट

आप चाहे तो ब्रेड दही वड़ा भी बना सकते हैं।

Similar Recipes
Language